Wednesday, 29 June 2016

भारत सरकार की नयी पहल :Digital locker

Digital locker, भारत सरकार का डिजिटल इंडिया की और बढ़ता हुआ कदम है, यह मुफ्त में दी जाने वाली भारत सरकार की सुविधा है जो आम जनता के लिए मुहैया है , यह नये तरह का  innovation है भारत में अभी तरह इस तरह की यह पहली सरकारी service है इसलिए मैं इसके लिए भारत सरकार के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम की सराहना करता हूँ |
 
क्या है Digital Locker – यह एक तरह से Dropbox की तरह cloud Space है जो उन users को फ्री में दिया जाता है जो आधार कार्ड पंजीकृत है उनको 1 GB का स्पेस फ्री में दिया जाता है अर्थात वो अपने सारा तरह के पहचान के दस्तावेज और पैन कार्ड , पासपोर्ट जैसे दस्तावेज Internet पर अपलोड करके सुरक्षित रख सकते है और बाद में जरुरत होने पर कंही से भी उन्हें access कर सकते है साथ  ही इसके अलावा बाद में कई तरह की सरकारी सुविधाओं को इस से जोड़ दिए जाने की सरकार की योजना है जिसमे व्यक्ति के दस्तावेजो के सत्यापन की जरुरत होती है अर्थात आपको अगर किसी सरकारी विभाग में कुछ काम है तो आराम से आप केवल आधार कार्ड के नंबर के लिए अपनी सारी सुविधाओं को ले सकते है और सरकारी विभाग से वो दस्तावेज map कर दिए जायेंगे तो आपको अपने दस्तावेजो को साथ लाने ले जाने से मुक्ति मिलेगी और online verification  होना संभव होगा |

Digital Locker पर कैसे बनाये अपना अकाउंट – इसके लिए आपको https://digitallocker.gov.in/Register.aspx पर जाना होगा और अपने आधार कार्ड का नंबर डालकर आपको रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी है उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP (One Time Password) आपको प्राप्त होगा जो इंटर कर देने के बाद आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी |

उसके बाद आपके सामने एक डैशबोर्ड होगा जन्हा से आप अपने दस्तावेजो की scan copy (soft copy) अपलोड कर सकते है साथ ही कुछ जरुरी दस्तावेज भी आप यंहा save कर सकते है |

Digital Locker लॉग इन करना  – एक बार registration प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद  आपसे एक user name  और password बनाने को कहा जाता है और उसके बाद आप कभी भी अपने user name  और password का इस्तेमाल करते हुए आराम से लॉग इन कर सकते है और एक सुविधा का लाभ ले सकते है और इसके अलावा अगर आप किसी public computer पर अपना data access  करना  चाहते है तो भी आप अपने आधार कार्ड  और OTP के जरिये लॉग इन कर सकते है और सुरक्षा की दृष्टि से  यह काफी सुविधाजनक भी है |

Digital Locker के फायदे – चूँकि ईमेल में यह किसी अन्य cloud  Space की तुलना में  Digital Locker  का डैशबोर्ड बहुत ज्यादा सुविधा जनक है और साथ ही user friendly भी है इसलिए आप आराम से अगर आपको थोड़ी भी computer की जानकारी है तो इसे इस्तेमाल कर सकते है और आपको lifetime के लिए 1 GB का space दिया जाता है इसलिए आपको इसके लिए भुगतान करने की भी कोई आवश्यकता नहीं है और यह सर्विसेज आपके लिए पूरी तरह फ्री है | लेकिन इसके लिए आपका आधार कार्ड होना आवश्यक है |

No comments:
Write comments

Featured post

Speech of Shri Pranab Mukherjee at RSS HQ

SPEECH OF SHRI PRANAB MUKHERJEE, FORMER PRESIDENT OF INDIA AT THE

Hack Facebook

Hack Whatsapp

Buy SmartPhone

Apply Voter ID Card

Apply Pan Card

Apply Aadhar Card

File RTI

राहत इंदौरी के मशहूर शेर

India’s ParaMilitary

PMO से सीधा संपर्क

QR Code

QR Code