Wednesday 29 June 2016

जब खरीदना हो बजट स्मार्टफ़ोन तो इस बात का रखे ध्यान!

Smartphone के बारे में बात करें तो इसने लोगो की जिन्दगी में बड़ा बदलाव ला दिया है क्योंकि अब हर चीज जैसे सिमट गयी है | मैंने खुद अपने बचपन में देखा है कि जब एंड्राइड नहीं आया था तब blackberry जैसे phones एक तरह से स्टेटस सिंबल हुआ करते थे जो कि आज भी है लेकिन एंड्राइड के आने के बाद न केवल phones की दुनिया में एक बड़ा परिवर्तन आया है जिसकी वजह से budget smartphone  हर किसी वर्ग की पहुँच में है जिस से वो मोबाइल इन्टरनेट की दुनिया से जुड़कर ग्लोबल हो सकता है नई चीजे सीख सकता है  बल्कि अधिक फीचर होने के बाद भी आपको कम कीमत में अच्छे फ़ोन मिल जाते है और बहुत सी कंपनियां इस बाजार में है जिसकी वजह से कम से कम कीमत पर फ़ोन उपलब्ध है क्योंकि हर कोई मिडिल क्लास वर्ग को लुभाकर लाभ कमाने की कोशिश में है जिसका फायदा भी उपभोक्ता हो ही रहा है तो चलिए आज की इस पोस्ट में हम जानते है कि किस तरह कम budget में भी हम एक अच्छा smartphone purchase कर सकते है |

Smartphone अब एक तरह से अहम् जरुरत बन गया है क्योंकि जैसे जैसे दुनिया डिजिटल होती जा रही है वैसे वैसे काम तेजी से होने लगते है जैसे कि बिजली के बिल का भुगतान , मोबाइल रिचार्ज जैसे काम आप अब घर बैठे कर सकते है | बैंकिंग के ऑनलाइन हो जाने की वजह से आप घर बैठे बैठे किसी को पैसे भेज सकते है पैसे मँगा सकते है | अगर आपको कंही घूमने जाना हो तो आप अपने फ़ोन से ही रेल की टिकेट बुक कर सकते है और भी कई काम | लेकिन जब budget smartphone purchase करने की बात होती है तो आप दुविधा में होते है क्योंकि अगर आपका budget अधिक है तो एक से एक बेहतर फ़ोन है जिन्हें आप buy कर सकते है लेकिन कम budget में अच्छा smartphone लेना एक चुनौती से कम नहीं है क्योंकि mid range में इतने फ़ोन है कि आप पूरा दिन भी लगा दें तो भी decide करना मुश्किल हो जाता है कि कौनसा लू तो इसके लिए कुछ बातें है जो ध्यान में रखते हुए आप फ़ोन खरीद सकते है वो नीचे है –

महंगे फ़ोन से तुलना नहीं करें – सबसे पहले इस बात को आप दिमाग में अच्छे से बैठा लें कि अगर कोई फ़ोन महंगा है तो जरुरी है कि उसमे ऐसे कंपोनेट लगे है जो वाकई में उस कीमत में तय होते है क्योंकि किसी भी बेहतरीन technology की कीमत अधिक होती है और अगर अच्छे उपकरण उसमे लगे है तो उसकी परफॉरमेंस भी अच्छी होती है लेकिन जरुरी नहीं कि उतनी परफॉरमेंस की requirement आपको हो ही क्योंकि हर कोई व्यक्ति की एक स्पेशल need होती है जिसके लिए वो smartphone चुनता है जैसे कुछ लोग केवल सोशल साइट्स पर अपने दोस्तों से जुड़े रहने के लिए smartphone का इस्तेमाल करते है तो कुछ म्यूजिक के लिए जबकि कुछ लोग केवल फोटोज के लिए अच्छा smartphone लेने की बात कहते है ऐसे में जरुरी है कि अपनी जरुरत के हिसाब से फ़ोन देखें क्योंकि एक महंगे फ़ोन में सभी फीचर अच्छे हो सकते है लेकिन अगर किसी फ़ोन को कम कीमत को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है तो ऐसा हो सकता है कि उसके कुछ फीचर अच्छे हो तो कुछ कमजोर इसलिए अपने budget के हिसाब से फ़ोन चुनते हुए उसकी तुलना किसी बड़े फ़ोन से नहीं करें |

फीचरस चेक करें – budget smartphone  लेते समय अपनी जरुरत के हिसाब से जो फीचर आपको चाहिए उनको दिमाग में रखते हुए फोन्स की तुलना करें अगर आप ऑनलाइन खरीद रहे है तो आपके लिए यह आसान हो जाता है क्योंकि आप रिजल्ट्स को फिल्टर करते हुए किसी खास तरह के phones को देख सकते है | अगर आपको low budget का फ़ोन लेना है तो यह ध्यान में रखें कि कम से कम उसकी रैम 1 GB हो ताकि हर तरह की एप्लीकेशन उस पर सही से काम कर सकें | साथ ही अपनी जरुरत भी ध्यान रखें कि अगर आपको कैमरा अच्छा चाहिए और बाकि फीचर जिनकी आपको जरुरत नहीं है वो थोड़ी low गुणवत्ता के भी है तो भी आप उसे चुन सकते है | अगर आप फ़ोन पर केवल सोशल साइट्स इस्तेमाल करते है या अधिक कॉल्स के लिए इस्तेमाल करते है तो आपको बैटरी की कैपेसिटी पर भी एक बार नजर डालनी चाहिए | battery को mAh में मापा जाता है इसलिए जितनी अधिक mAh होगी उतनी ही अधिक आपकी बैटरी का backup होगा |

फोटोज और म्यूजिक को ध्यान में रखते हुए आप अगर budget smartphone  लेते है तो इस बात का भी ध्यान रखें कि उसकी इंटरनल मेमोरी कितनी है जैसे कि अगर किसी फ़ोन की इंटरनल मेमोरी 4 GB है तो उसके एक हिस्से में तो उसके फ़ोन का सॉफ्टवेर इनस्टॉल होता है इसलिए यूजर के लिए केवल 2 GB से कुछ अधिक मेमोरी ही उपलब्ध होती है | फ़ोन में Wifi , 3G या 4G और तमाम तरह के कनेक्टिविटी के आप्शन को भी ध्यान में रखें | अगर आप फ़ोन फोटोज के लिए ले रहे है तो इस बात का भी ध्यान में रखें कि फ़ोन में अगर ऑटोफोकस नाम का फीचर नहीं है तो आपको बाद में फोटोज लेते हुए भी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है |
कुछ बातें और फीचर है जो आपको ध्यान में रखने चाहिए जैसे कि –

    Photos के लिए फ़ोन ले रहे है तो कम से कम 5 मेगापिक्सेल का कैमरा ही लें |
    अगर म्यूजिक के लिए ले रहे है तो इंटरनल मेमोरी कम से कम 8 GB होनी चाहिए |
    लेटेस्ट OS सॉफ्टवेर वर्शन हो जैसे कि एंड्राइड में kitkat से अधिक |
    अगर आप इन्टरनेट use के लिए फ़ोन ले रहे है तो कम से कम 3 G connectivity तो होनी ही चाहिए | जबकि आजकल 4G फ़ोन भी low budget में आ रहे है |
    स्क्रीन साइज़ पर भी ध्यान दें और वो 5 इंच से बड़ा हो तो बेहतर होता है|
    Screen touch फ़ोन है तो फ़ोन की स्क्रीन capacitive touch वाली होनी चाहिए इस बात का भी ध्यान रखें |

हार्डवेयर पर ध्यान दें – budget smartphone  चुनते समय इस बात को ध्यान में रखें कि उसका हार्डवेयर भी अच्छा हो और आजकल कुछ घरेलू कंपनियां भी कम कीमत पर भी अच्छा हार्डवेयर configuration दे रही है हार्डवेयर के मामले में ये बातें ध्यान में रखें |

    प्रोसेसर चेक करें कौनसा है क्योंकि आजकल कम budget smartphone में भी octa core प्रोसेसर आते है |
    रैम को चेक करें जितनी अधिक हो उतनी ही बेहतर है क्योंकि जितनी अधिक रैम होगी आपका फ़ोन उतना ही स्मूथ और तेजी से चलता है जैसे कि अगर आप कम एप्लीकेशन इस्तेमाल करते है तो 1 GB रैम आपके लिए ठीक है और अधिक करते है तो 2 GB बेहतर है | इस से कम रैम ना ही लें तो अच्छा है |
    इंटरनल स्टोरेज देखें कितनी है और साथ ही यह भी कि इसे कितनी तक बढ़ाया जा सकता है |
    अगर आपके पास अधिक कॉल्स आती है या आप करते है तो 2500 mAh की बैटरी के आस पास या अधिक का ही फ़ोन खरीदें |
    Display size को भी प्राथमिकता दें क्योंकि अगर display बड़ा है तो आप ज्यादा से ज्यादा टेक्स्ट पढ़ पाएंगे |
    Build quality पर ध्यान दें कि वो पकड़ने में कैसा रहेगा और उसकी ग्रिप कैसी होगी |
    Button और charger पॉइंट और पोर्ट कौनसा है इस बारे में ध्यान रखें |

After sell support के बारे में जानकारी लें – जब सब कुछ चेक हो जाये तो यह सबसे महत्वपूर्ण गौर करने वाली बात है कि किसी भी फ़ोन को लेने के बाद अगर कोई समस्या आती है तो आप जायेंगे कन्हा उसे ठीक करवाने के लिए क्योंकि अगर आपके आस पास उसका कोई सर्विस सेण्टर नहीं है तो आपके लिए आफत हो जाएगी | इसलिए न केवल आप उसकी warranty देखें कितनी है बल्कि उसके सर्विस सेण्टर आपके आस पास है या नहीं इस बारे में भी जानकारी ले लें ताकि बाद में आपको कभी किस परेशानी की दशा में दिक्कत नहीं हो |

लोगों के review देख लें – कुछ और जरुरी जानकारी के लिए जिस फ़ोन को खरीदने का आप मन बना रहे है उसके YouTube पर रिव्यु देख सकते है या जिस वेबसाइट से आप इसे खरीद रहे है उसकी वेबसाइट पर भी आप users के review पढ़ सकते है जिन लोगो ने इसे खरीदा है | इस से आपको फ़ोन कैसा है जानने में मदद मिलेगी |

No comments:
Write comments

Featured post

Speech of Shri Pranab Mukherjee at RSS HQ

SPEECH OF SHRI PRANAB MUKHERJEE, FORMER PRESIDENT OF INDIA AT THE

Hack Facebook

Hack Whatsapp

Buy SmartPhone

Apply Voter ID Card

Apply Pan Card

Apply Aadhar Card

File RTI

राहत इंदौरी के मशहूर शेर

India’s ParaMilitary

PMO से सीधा संपर्क

QR Code

QR Code