Tuesday 18 April 2017

कैसे करे प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से सीधा संपर्क


नरेंद्र मोदी भारत के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने 16वीं लोकसभा चुनाव में अपार बहुमत हासिल की थीl बहुत ही कम समय में वह भारत और दुनिया के अन्य हिस्सों के लोगों के दिलों में जगह बनाने में सफल हुए हैंl लोगों के बीच उनकी बढ़ती लोकप्रियता के कारण आज भारत का हर नागरिक प्रधानमंत्री से संपर्क साधने का इच्छुक हैl

कुछ समय पहले तक भारत के किसी आम नागरिक के लिए प्रधानमंत्री से मिलना या उनसे सीधे संपर्क स्थापित करना आसन नहीं था, परन्तु नई तकनीकों के माध्यम से मोदीजी ने इसे आसन बना दिया हैl अतः लोगों की आकांक्षा को पूरा करने एवं जनता के साथ सीधा संपर्क स्थापित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री कार्यालय ने कई ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यमों की शुरूआत की हैl लेकिन इसके बारे में सभी लोगों को विस्तृत जानकारी नहीं हैl अतः इस लेख में हम उन तरीकों की जानकारी दे रहें हैं जिसके माध्यम से आप मोदीजी से संपर्क स्थापित कर सकते है उन तक अपनी बातों को पंहुचा सकते हैंl

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से संपर्क करने के 4 तरीके

1.प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर जाकर या पत्राचार के माध्यम से आप नरेन्द्र मोदी से संपर्क कर सकते हैं 

अगर आप प्रधानमंत्री से कुछ पूछना या कहना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए तरीकों के माध्यम से उनसे संपर्क कर सकते हैं:

(a) आप प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर जाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संपर्क कर सकते हैंl
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट http://pmindia.gov.in/en/interact-with-honble-pm/ पर जाकर आप सीधे प्रधानमंत्री से संपर्क कर सकते हैंl इस वेब पोर्टल का निर्माण प्रधानमंत्री कार्यालय के स्टाफ द्वारा नरेंद्र मोदीजी के साथ बातचीत हेतु भारत की जनता के लिए तैयार किया गया हैl आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर लॉग इन करने के बाद अपने आप को प्रधानमंत्री कार्यालय से संपर्क करने के लिए पंजीकृत कर सकते हैंl
(b) आप अपने प्रश्नों के उत्तर के लिए आरटीआई भी फाइल कर सकते हैं।
आरटीआई एक्ट 2005 के तहत भी आप अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त कर सकते हैंl इसके लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन एक आवेदन भरना होगा, जिसके साथ आपको 10 रूपए नकद या “सेक्शन ऑफिसर,  पीएमओ” के पक्ष में डिमांड ड्राफ्ट जमा करना होगाl इसके संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप “पीएमओ इंडिया आरटीआई पेज” पर जा सकते हैंl
(c) आप पत्र लिख कर भी संपर्क कर सकते हैंl
आप नीचे दिए गए पते पर पत्र लिखकर भी प्रधानमंत्री से संपर्क स्थापित कर सकते हैंl
वेब सूचना प्रबंधक: संयुक्त सचिव, प्रधानमंत्री कार्यालय,
                    साउथ ब्लॉक, नई दिल्ली- 110011
                    दूरभाष संख्या:- 011-23014547

आपकी जानकारी के लिए हम बताना चाहते हैं कि देशभर से करीब 20,000 या उससे भी अधिक पत्र नरेन्द्र मोदी जी को आते है l
(d) MyGov.nic.in पोर्टल के माध्यम से जुड़ सकते हैंl
आप इस वेबसाइट के पोर्टल पर जाकर फॉर्म भरकर अपनी पूरी परेशानी बता सकते हैं या कोई सुझाव दे सकते हैंl परन्तु इसके लिए सर्वप्रथम आपको इस वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करना होगाl http://pgportal.gov.in/pmocitizen/Grievancepmo.aspx

2. आप “नरेंद्र मोदी/नमो” (NaMo) और “पीएमओ” मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संपर्क को आसान बनाने के लिए प्रधानमंत्री की तकनीकी टीम द्वारा एंड्रॉइड, विंडोज और आईओएस तीनों माध्यमों में मोबाइल एप्लिकेशन विकसित किया गया हैl आप अपने मोबाइल फोन पर इन ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और नरेंद्र मोदी के कार्यों से संबंधित समाचार और अपडेट प्राप्त कर सकते हैंl इस ऐप के माध्यम से आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्लॉग को भी पढ़ सकते हैंl

3. आप फैक्स (Fax) के माध्यम से भी संपर्क कर सकते है l

आप 0091-11-23019545  या  0091-11-23016857 नंबर पर फैक्स भी कर सकते हैं और अपनी समस्या या सुझाव प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचा सकते हैंl यदि वास्तव में आपका फैक्स महत्वपूर्ण है तो आपको उसका उत्तर भी दिया जाएगाl

4. आप सोशल मीडिया / ई-मेल के माध्यम से भी प्रधानमंत्री से संपर्क कर सकते हैंl

(a) ईमेल के माध्यम से
आप प्रधानमंत्री मोदी को narendramodi1234@gmail.com पर ईमेल भी भेज सकते हैं। यह जानकारी DIGIlOCKER की वेबसाइट पर दी गयी है, साथ ही उनकी एंड्राइड ऐप के पेज पर भी है।
(b) यू ट्यूब (Youtube Channel) के द्वारा
आप अपनी बात को मोदीजी तक यू ट्यूब के जरिये भी पंहुचा सकते हैl इसके लिए यू ट्यूब चैनल पर ‘Send Message’ के विकल्प को चुनना होगाl इसके माध्यम से आपका प्रश्न मोदीजी तक पहुंच जाएगाl
(c) ट्वीटर के माध्यम से
आप ट्वीटर के माध्यम से भी मोदीजी से संपर्क कर सकते हैं या संदेश भेज सकते हैं। आप @ PMOIndia(https://twitter.com/pmoindia) या @Narendramodi (http://narendramodi./) ट्वीटर हैंडल पर अपने ट्वीट भी कर सकते हैं।
(d) फेसबुक पेज(Facebook page) के जरिये
आप मोदीजी के फेसबुक पेज या fb.com/pmoindia पर जाकर भी अपने सवाल पूछ सकते हैंl इसके लिए आपको एक पोस्ट लिखना होगा जिसमे आपका सवाल होगाl
(e) अन्य सोशल साईट के माध्यम से आप नरेंद्र मोदी से संपर्क कर सकते हैं l

     इंस्टाग्राम नरेंद्र मोदी: https://instagram.com/narendramodi
     लिंक्डइन नरेंद्र मोदी और वीओबी नरेंद्र मोदी: https://in.linkedin.com/in/narendramodi
 नरेंद्र मोदी एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड करें: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.narendramodiapp&hl=en
     नरेंद्र मोदी फ़्लिकर अकाउंट: flickr.com/photos/92359345@N07
     नरेंद्र मोदी Google प्लस अकाउंट: plus.google.com/+NarendraModi
     नरेंद्र मोदी Tumblr अकाउंट: narendra-modi.tumblr.com
     नरेंद्र मोदी Stumbleupon अकाउंट: stumbleupon.com/stumbler/Narendra-Modi


यह आलेख निश्चित रूप से आपको पीएमओ या नरेंद्र मोदी से जुड़ने में मदद करेगाl उपरोक्त वर्णित माध्यमों के जरिये आप किसी भी मुद्दे पर प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) या नरेंद्र मोदीजी से संपर्क स्थापित कर सकते हैंl

No comments:
Write comments

Featured post

Speech of Shri Pranab Mukherjee at RSS HQ

SPEECH OF SHRI PRANAB MUKHERJEE, FORMER PRESIDENT OF INDIA AT THE

Hack Facebook

Hack Whatsapp

Buy SmartPhone

Apply Voter ID Card

Apply Pan Card

Apply Aadhar Card

File RTI

राहत इंदौरी के मशहूर शेर

India’s ParaMilitary

PMO से सीधा संपर्क

QR Code

QR Code